गुरुकुल स्कूल फॉर एक्सीलेंस परिवार के कक्षा UKG के बच्चों द्वारा कोरोंना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों को कोरोंना योद्धा संपूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहे कर्तव्यनिष्ठा के अभिनंदन स्वरूप हमारे कोरोंना योद्धाओं के साहस को सराहते हुए विद्यालय की शिक्षिका श्रद्धा व्यास एवं बच्चों की माताओं के सहयोग से एक अभिनंदन नाट्य कला का निर्माण किया! नाट्य कला में हृदयांश, भूमि, आरोही, ताप्ती, कन्वी, मृदुल, लक्षित, समर, ईशान एवं अवनी ने मुख्य भूमिका निभाई है! नाट्य कला का निर्देशन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुंभकार, शिवेन्द्र सिंह एवं संवाद श्री मति प्रियंका दांगी ने दिए।