कोरोना वायरस महामारी के चलते आगामी त्यौहार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस थाना घट्टिया में क्षेत्र से मुस्लिमजन की बैठक ली। बैठक में एसडीएम पुरषोत्तम कुमार व डीएसपी अरविंद तिवारी ने मुस्लिमजन से अपील की ईद के त्यौहार प्रतिवर्ष अनुसार ईदगाह व मस्जिद में नमाज अदा न करते हुवे घर पर ही नमाज अदा करने की बात कही और कहा की आपस मे एक दूसरे के घर बधाई देने न जाये औरसोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे। वही ईद के दिन मुस्लिमजन ने एसडीएम से पानी व डीएसपी से पुलिस जवान की व्यवस्था करने की बात कही। बैठक में तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी एमएल मीणा,व अन्य लोग शामिल हुए।