लॉकडाउन 5.0 की रणनीति बंनाने को लेकर सांसद ने बुलाई जनप्रतिनिधियों की बैठक

Bulletin 2020-05-30

Views 120

इंदौर में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां जिला प्रशासन अपनी ओर से हर संभव कवायद कर रहा है, वही शहर के जनप्रतिनिधि भी इस दिशा में प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने एक विशेष बैठक बुलाई, जिसमें शहर के विधायक, पूर्व सभापति और पूर्व पार्षदों ने शिरकत की। सिटी बस परिसर में आयोजित हुई इस विशेष बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने शहर की वर्तमान समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। खासतौर पर बैठक में लॉक डाउन 5.0 को लेकर शहर की स्थिति, और कोरोना के संक्रमण को रोकने से संबंधित सुझाव लिए गए। हालांकि इस बैठक के दौरान शहर की राजनीतिक दूरियां भी साफ नजर आई। शहर में विपक्ष की भूमिका निभाने वाले कांग्रेस पार्षद दल ने इस बैठक का बहिष्कार करते हुए इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई, वही अब तक शहर के विकास कार्यों से दूरी बनाने वाले विधानसभा 2 के सभी पार्षद इस बैठक में जरूर शामिल हुए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS