VVS Laxman picks Rohit Sharma as Best IPL Captain Over MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

Views 1.9K

Former India cricketer VVS Laxman lauded Rohit Sharma and revealed how he has transformed into one of the most successful captains in the history of Indian Premier League. From taking over the Mumbai Indians captaincy midway during IPL 2013 to becoming the most successful skipper in the Indian Premier League in 2019, Rohit Sharma has had a dream run in the T20 league over the last 7 years. most importantly was handling the pressure because not once in those tough situations when he was batting did it show, said Laxman.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने एक नया विवाद छेड़ दिया है. वीवीएस लक्ष्मण एक ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के फैंस को निराशा होगी. दरअसल, वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि आईपीएल में धोनी से बढ़िया कप्तान रोहित शर्मा हैं. क्योंकि उनके पास चार आईपीएल ट्रॉफी है. साथ ही रोहित इसलिए भी सफल कप्तान हैं क्योंकि वो दबाव की परिस्थितियों में भी शांत चित बने रहना है.आपको बता दें, मुंबई इंडियंस के 33 वर्षीय कप्तान रोहित ने अब तक आईपीएल में चार खिताब जीते हैं जो चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से एक खिताब अधिक है. इससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गये हैं.

#MSDhoni #RohitSharma #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS