In the midst of the Corona crisis, the Bharatiya Janata Party has made a big change. Delhi BJP President Manoj Tiwari has been removed from the post. Manoj Tiwari has been replaced by BJP who has been made the state president of Delhi, his name is Adesh Gupta. Bharatiya Janata Party national general secretary Arun Singh gave information about this reshuffle in the organization. In the release issued by the party, it has been told that Adesh Kumar Gupta has been appointed as the President of Delhi BJP. This appointment will be applicable with immediate effect.
कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को पद से हटा दिया गया है. मनोज तिवारी को हटाकर बीजेपी ने जिसे दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है उनका नाम आदेश गुप्ता है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने संगठन में इस फेरबदल की जानकारी दी. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
#ManojTiwari #AdeshGupta #oneindiahindi