आगर मालवा । विगत दिनों आगर मालवा के ग्राम मोया खेड़ा निवासी किसान लाल सिंह पिता जगन्नाथ यादव ने कॉपरेटिव बैंक आगर से पौने दो लाख रुपये निकाले थे जो हैंड बैग में रखकर मोटर साइकिल के हैंडल पर बेग को टांग कर हॉट पूरा सती रोड स्थित मोदी की दुकान के सामने सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर दुकान पर सामान लेने गया, जब सामान लेकर वापस आया तो रुपए से भरा बैग गायब था जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली आगर पर की गई थी l दोनों बदमाश तीतर कॉलोनी आगर को उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिस पर मुखबिर की सूचना पर बैग चुराने वाले बदमाश लोबिन पीता खिनिश कुंवर और रितिक पिता फुल बरस जाती पारदी को गिरफ्तार किया। दोनों शातिर बदमाश तीतर कॉलोनी आगर के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा फरियादी किसान की बैंक से ही रेकी कर मौका पाकर रुपए के बैग को चुराना स्वीकार किया गया।