सिंधिया परिवार के करीबियाें में शामिल रह चुके पूर्व मंत्री 74 वर्षीय बालेंदु शुक्ल ने शुक्रवार को भाजपा का साथ छाेड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। भाेपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्ल ने पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। सिंधिया समर्थक बालेंदु शुक्ल के भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में जाने पर अब भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये बालेंदु जी ओर सिंधिया जी के बीच का व्यक्तिगत विषय है, मैं कुछ नही कहूंगा। वे सिंधिया जी से नाराज होकर कांग्रेस से भाजपा में आए थे, सिंधिया जी भाजपा में आ गए, तो शुक्ल जी कांग्रेस में चले गए। साथ ही विजयवर्गीय ने दावा किया की हम उपचुनाव में सभी 24 सीटें जीतेंगे।