इटावा जनपद के बिठौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय सड़क पर हड़कंप मच गया जब अचानक एक तेज रफ्तार से जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस पलटने के बाद बस में चीख-पुकार शुरू हो गई। वहीं स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बस धौलपुर से हमीरपुर जा रही थी। इस बस में ईंट के भट्ठों पर काम करने वाले 37 मजदूर सवार थे। वहीं पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। बाइट-ओमवीर सिंह (एसपी ग्रामीण)