Emirates Cricket Board has offered to host the suspended edition of the Indian Premier League (IPL) in the United Arab Emirates. The UAE is no stranger to hosting the IPL, having arranged 20 matches in 2014 to avoid date clashes with the general elections in India.
कोरोना वायरस के कारण खेलों पर रोक लगी हुई है और बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया को भी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 सीजन को अनिश्चित समय तक स्थगित कर दिया गया है।कुछ समय पहले यूनाइटेड अरब अमीरात ने IPL को होस्ट करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तब बीसीसीआई ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब यूएई क्रिकेट बोर्ड के महासचिव ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
#IPL2020 #IPL2020inUAE #BCCI