हाइवे पर लगा जाम
सूरतगढ़ नेशनल हाइवे संख्या 62 पर स्थित मीणा पेट्रोल पम्प के पास सोमवार सुबह सड़क पर हुए गड्ढे की वजह से सरसों से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सरसों सड़क पर जमा पानी में भीग गई। इससे आक्रोशित नागरिकों ने हाईवे रोड पर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया और सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर सिटी पुलिसए तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, पूर्व विधायक गंगाजल मील, नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे नागरिकों से वार्ता कर जाम खुलवाया। वहीं नागरिकों ने संतोषी माता मंदिर के पास धरना लगाया तथा सड़क निर्माण शुरू नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार सुबह 11बजे आठ एसएचपीडी के किसान हीरालाल अपने पुत्र और भाई के साथ नई धान मण्डी में 40 क्विंटल सरसों से भरी ट्रॉली सरकारी खरीद के तहत बेचने के लिए ला रहा था। नेशनल हाइवे 62 पर मीणा पेट्रोल पम्प के पास क्षतिग्रस्त सड़क पर हुए गड्ढे में ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 40 क्विंटल सरसों सड़क पर जमा पानी में भीग गई। इस दौरान सूचना मिलने पर वार्ड 5 के पार्षद दलीप स्वामी, वार्ड 8 के पार्षद सुरेश बिश्नोई, किशन जालप, रतीश बिश्नोई, अश्िवनी मांझू, राज कुमार गिरी, विक्रम बिश्नोई, मुरलीधर शर्मा, राजीव बिश्नोई मिस्त्री, अभिमन्यु आदि मौके पर पहुंचे तथा नारेबाजी करते हुए हाईवे पर जाम लगाया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। नागरिकों ने सड़क किनारे धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी थाना के एसआई सुभाष के नेतत्व में जाब्ता मौके पर पहुंचा। उन्होने नागरिकों से समझाईश की। लेकिन नागरिक अधिकारियों के मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। कुछ देर में ही तहसीलदार रामस्वरूप मीणाए पूर्व विधायक गंगाजल मीलए नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा धरना स्थल पर पहुंचे तथा नागरिकों को सडक का निर्माण कार्य शीध्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद हाइवे का जाम खोला गया। वहीं नागरिकों ने सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने तक संतोषी माता मंदिर के समक्ष धरना शुरू कर दिया।