BCCI is going ahead with its plans to stage the IPL later this year. In a letter to the state associations on Wednesday, BCCI president Sourav Ganguly has stated that the board will shortly decide on the future course of action. BCCI is willing to host the event, that is critical to its revenue, in empty stadiums.
कोरोना माहामारी भारत में दिन ब दिन विकराल रुप धारण करती जा रही, देश भर में कोरोना के मामले 3 लाख तक पहुंचने वाले है, कोरोना के बीच क्रिकेट को दोबारा शुरु करना बीसीसीआई के लिए एक बड़ी चुनौती है, आईपीएल के स्थगन से पहले ही नुकसान झेल रही बोर्ड को जल्द से जल्द कोई उपाय खोजना होगा, बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बयान से कुछ उम्मीद भी जगी है, गागुंली ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को बुधवार को पत्र लिखकर कहा कि हम स्थगित हुए आइपीएल को इस साल कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जरूरत पड़ी तो इसे खाली स्टेडियम में भी कराया जा सकता है।
#IPL2020 #SouravGanguly #SouravGangulyonIPL