There are many such things in the world, which are interesting as well as surprising. Just like honey is the only food item in the world that never spoils. It is safe for thousands of years. During the search, thousands of years old honey has been found in the ancient tombs of Egypt, which is still not spoiled. Today we are going to tell you some such interesting and surprising facts about which you are hardly aware.
दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं, जो रोचक होने के साथ-साथ हैरान भी करती हैं। जैसे कि शहद दुनिया का इकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो कभी खराब नहीं होता है। यह हजारों साल तक सुरक्षित रहता है। कई बार खोज के दौरान मिस्र की प्राचीन कब्रों में से हजारों साल पुराना शहद वैज्ञानिकों को मिला है, जो अभी भी खराब नहीं हुआ है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ रोचक और हैरान करने वाले तथ्य बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
#ShockingFactsOfTheWorld #WeirdFactsOfTheWorld #InterestingFacts