The Supreme Court Thursday issued notices to Centre and Maharashtra government on a plea seeking transfer of probe in Palghar lynching case to the CBI and NIA. The pleas had raised concerns over the investigation in the case and had claimed it was not possible for the Maharashtra CID to conduct a free and fair probe in the case.Watch video,
महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की बच्चा चोरों की अफवाह के बाद हत्या के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने एक्शन लिया. पालघर लिंचिंग के मामले में सीबीआई जांच की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है. साधुओं के रिश्तेदारों और जूना अखाड़ा के साधुओं ने सुप्रीम कोर्ट में मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है. देखें वीडियो
#PalgharCase #SupremeCourt #Maharashtra