ENG vs PAK: Mohammad Amir, Haris Sohail pulled out of the upcoming England tour | वनइंडिया हिंदी

Views 595

Pakistan pacer Mohammad Amir and middle-order batsman Haris Sohail on Thursday pulled out of the upcoming England tour due to personal reasons.Amir has withdrawn so that he can be at the birth of his second child in August, while Haris will miss the tour because of family reasons said the PCB in a statement.

वेस्टइंडिज के बाद पाकिस्तान को भी इंग्लैंड का दौरा करना है, जुलाई में वेस्टइंडीज की मेजबानी करने के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज होस्ट करना है, लेकिन इसी बीच गुरुवार को इस दौरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ गई, पाकिस्तान क्रिकेट में इस दौरे को लेकर सबकुछ सही नहीं चल रहा है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बल्लेबाज हारिस सोहेल ने दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है, जानकारी के मुताबिक आमिर और सोहेल ने निजी कारणों की वजह से दौरे पर जाने से मना किया है।

#MohammadAmir #HarisSohail #ENGvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form