The firing incident took place on Friday morning near the Indo-Nepal border in Bihar. DG Kumar Rajesh Chandra of Sashastra Seema Bal confirmed the incident. He said that this is a local issue, due to immediate developments. He said that a report prepared on the basis of preliminary investigation has been submitted to the Ministry of Home Affairs.
बिहार में भारत-नेपाल सीमा के पास शुक्रवार सुबह फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. सशस्त्र सीमा बल के डीजी कुमार राजेश चंद्र ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ये एक स्थानीय मुद्दा है, तुरंत के घटनाक्रम की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर बनाई गई एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी गई है.
#NepalBorderFiring #AmitShah #oneindiahindi