नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर दुकानदार से की लूट

Bulletin 2020-06-14

Views 9

अलीगढ़ की तहसील खैर कस्बे में दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने तमंचे के बल पर दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट करने के बाद बदमाश दुकानदार को तमंचा दिखाते हुए मौके से फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब दुकानदार लगभग 10:00 बजे करीब दुकान को खोल  कर बैठा हुआ था। अचानक मुंह पर कपड़ा बांधकर तीन बदमाश उसकी दुकान पर आए और तमंचा दिखाकर उसके गल्ले में से रुपए निकाल कर उसको धमकाते हुए भाग गए। तमंचे के डर से दुकानदार उसका विरोध नहीं कर सका। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है। तीनो बदमाशों की उम्र करीब 20 के आसपास रही होगी। दरअसल खैर कस्बे में मनोज नाम के व्यक्ति की जनरल स्टोर की दुकान है। इस पर उसके साथ उसका भाई कमल भी बैठता है। आज सुबह जब यह दोनों ही लोग दुकान खोल कर बैठे हुए थे तभी लगभग दस बजे के आसपास तीन बाइक सवार बदमाश वहां आकर रुके। तीनो के मुहँ बंधे हुए थे। दुकानदार को लगा कोई सामान लेने वाले ग्राहक हैं। लेकिन तीनो में से एक तो बाहर खड़ा रहा जबकि दो ने दुकान के अंदर आकर तमंचा निकाल लिया। उनमें से एक कि पीठ पर बैग भी लटका हुआ था। उन्होंने तमंचा दिखा कर गल्ले में रखे रुपये निकाल जल्दी जल्दी फरार हो गए। दुकानदार ने विरोध करना चाहा लेकिन वो उसे धकियाते हुए भाग गए। तमंचे की वजह से दुकानदार उनके पीछे भी नही भाग पाया। अलीगढ़ के एस पी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि लगभग दस बजे करीब तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS