Sunrisers Hyderabad clinched the 2016 IPL title by beating Royal Challengers Bangalore in the final. The Hyderabad unit sucessfully defended 209 runs even after fifties from Chris Gayle and Virat Kohli for RCB. Chris Gayle answered with a superb knock of his own, however, scoring 76 from 38 to keep Bangalore's chase alive. Virat Kohli also added a half-century, but Hyderabad's bowlers took control of the match in the latter overs and defended their score of 208 for seven.
आरसीबी, आईपीएल की सबसे चोकर्स टीम. आज तक कभी भी ये टीम आईपीएल नहीं जीत सकी है. तीन बार आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची हैं और तीनों ही बार टीम को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार आरसीबी की टीम ने साल 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी. मगर, वहां भी एक जीता हुआ मैच आरसीबी की टीम हार गयी. आप यकीन करेंगे, जो टीम पहले विकेट के लिए चेज 114 रनों की साझेदारी करे और फिर 208 रन भी न बना सके तो फिर दिक्कत है. एक वक्त लगा था कि आरसीबी पहला खिताब जीत ही लेगी. मगर, ऐसा न हो सका. आइये बात करते हैं उस फाइनल मुकाबले की. हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा.
#ViratKohli #IPL2016 #RCBvsSRH