अमेठी- जिले के बाजार शुकुल थाने की पुलिस ने फिरौती की मांग करने वाले चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशो के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है। सीओ मुसाफिरखाना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बरवनगढ़ मजरे महोना निवासी किस्मत अली ने तहरीर दी थी कि चार बदमाश रवि उपाध्याय, शाहिद, मोनू कश्यप और विशाल ने तमंचा लगाकर एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग किया था। इन्होंने आश्वासन दिया कि अभी पैसा नही है घर जाकर 30 लाख रुपए लेकर आते हैं। जिस पर इन लोगों ने उन्हें छोड़ा। घर आकर आए और वापस नही गए, अगले दिन इन्होंने थाने पर आकर तहरीर दी और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चारों अभियुक्त महोना बड़ी नहर पुल के पास मौजूद हैं। पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर चारों को धर दबोचा। इनके कब्जे से पुलिस को दो अवैध तमंचा और कारतूस भी मिले हैं।