कौशाम्बी जिले में टिड्डी दल के दस्तक देने पर आज सुबह टिड्डियों का झुंड दिखाई दिया। जनपद के करारी कस्बे में असंख्य टिड्डियों को देख लोग घबरा गये वहीं पुलिस ने सायरन व ढोल बजाकर टिड्डियों को भगाने का किया काम। तो किसानो भी टिड्डियों को थाली बजाकर भगाने में कामयाब रहे।