To what extent has the spread of Corona virus in the capital Delhi, how many people have come under its control, and how many people have developed immunity to fight this virus, the answers to all such questions will now be available to everyone soon. Actually the serological survey for this has been started in Delhi from Saturday .. This survey is part of the Kovid-19 response plan and the authorities hope that it will help in preparing a comprehensive strategy to fight the corona epidemic.
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का फैलाव किस हद तक रहा है, कितने लोग उसकी जद में आए हैं और कितने लोगों के शरीर में इस वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है, ऐसे सभी सवालों के जवाब अब जल्द सबके सामने होंगे। दरअसल दिल्ली में इसके लिए सीरोलॉजिकल सर्वे शनिवार से शुरु किया गया है..यह सर्वे कोविड-19 रिस्पॉन्स प्लान का हिस्सा है और अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी
#Coronavirus #Covid19