रामपुर थानां कोतवाली इलाके के ज़िला अस्पताल रोड पर बेरियान इलाके में एक मेंथा आयल के गोदाम में भीषण आग लग गई। ये केमिकल की आग थी तो इसकी लपटे भी उतनी ही तेज़ थी। आग ने पास पास से मकान ओर दुकानों को भी चपेट में ले लिया। लोगो ने जल्दी जल्दी मकानो से अपने लोगो को ओर पालतू पशुओ को बाहर सुर्खित किया। आग बुझाने के लिए पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया। भीषण आग पर 3 घटने काबू पाया गया। आग बुझाने में रामपुर मुरादाबाद बरेली सहित 3 जिलों से 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू पाया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया की आग पर पानी और फोम से काबू पाया है। इसमें कोई जनहानि की अभी तक कोई सूचना नही है।