England team announced for 1st Test against West Indies, Ben Stokes to lead | वनइंडिया हिंदी

Views 235

England have opted for continuity ahead of the first Test against West Indies, with every member of their 13-man squad having featured on the tour of South Africa earlier this year. That means Joe Denly is set to retain his place in the batting line-up, while the main decisions will revolve around the make-up of the pace attack. Most noteworthy among those missing out were Jonny Bairstow and Moeen Ali, senior members of England's white-ball squads but overlooked for the Tests.

आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पहले टेस्ट मैच के लिए 13 खिलाड़ियों की टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है. और बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया गया है. जो रुट इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसी वजह से बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. मोईन अली को बड़ा झटका लगा है. उन्हें इस टीम में जगह नहीं दी गयी है. यानी कि पहले टेस्ट मैच में मोइन अली खेलते हुए नजर नहीं आएँगे. डॉमनिक बेस को बतौर स्पिनर टीम में जगह दी गई है. वहीँ, विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाने के लिए मौका दिया गया है. इसी वजह से कुछ बड़े नाम नदारद है.

#England #WestIndies #BenStokes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS