विकास दुबे के महाकाल मंदिर में प्रवेश व बाहर निकलने के सीसीटीवी वीडियो वायरल

Bulletin 2020-07-10

Views 63

उज्जैन गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल। 01--पहले वीडियो में विकास दुबे बैग व जूते स्टेण्ड पर रखते हुए नजर आ रहा है। 02--दूसरे वीडियो में मन्दिर में प्रवेश कर रहा है जहाँ निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी ने थर्मल स्क्रीनिंग की। यहां विकास दुबे बात भी करता नजर आया। 03--तीसरे वीडियो में गेट नम्बर 6 से इंट्री करते हुए दिख रहा है। यहां उसने झुककर भगवान को नमन किया है। इसके पास में एक पुलिसकर्मी भी चलते हुए दिखाई दे रहा है। 04-- गेट नंबर 6 से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। यहाँ कुछ कदमो तक पुलिसकर्मी साथ दिखाई दिया फिर रुक गया। यहां मन्दिर समिति के कर्मचारी मन्दिर धोते हुए नजर आ रहे है। 05--इस वीडियो में विकास दुबे बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद चैनल गेट से ओम्कारेश्वर मन्दिर की और बाहर निकलता हुआ दिख रहा है। 06--इस वीडियो में विकास दुबे मन्दिर से बाहर निकलता हुआ दिख रहा है। यहां से बाहर निकलते ही विकास दुबे को पकड़ लिया गया जो cctv में नही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS