After Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan came to Corona positive, now Aishwarya Rai Bachchan and her eight-year-old daughter Aaradhya Bachchan have also got corona virus test positive. Both have mild symptoms of corona. However, the good news is that this time also Jaya Bachchan's corona report is negative. Maharashtra Health Minister Dr. Rajesh Tope has confirmed this by tweeting. As of now, no decision has been taken on taking both of them to the hospital.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब आज ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि इस बार भी जया बच्चन का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है। अभी दोनों को हॉस्पिटल ले जाने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
#AmitabhBachchan #AishwaryaRaiBachchan