शहर में सट्टा खेलते पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 30350 रुपये सहित सामग्री की जब्त। बता दे कि माणक चौक थाना पुलिस ने रामगढ़ गणेश मंदिर के पास 24 वर्षिय गणेश कुमावत पुत्र रामचन्द्र कुमावत निवासी सरस्वती नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 29600 रुपये जप्त कर सट्टा पर्ची सहित सामग्री जब्त की है। वही स्टेशन रोड थाना पुलिस ने नूरी नगर चौराहे से 36 वर्षिय लालचंद पाटीदार को 750 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। बता दे कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनो जगह से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30350 रुपये जप्त कर सामग्री जब्त की है।