मल्हारगढ़ पुलिस ने पिछले दिनों हुई अग्रवाल प्रोविजन पर चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने एक महिला और 1 युवक ओर दो नाबालिको को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सीसीटीवी में मिले वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की थी जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुँच पाई। पुलिस ने चोरी गए समान में विमल पाउच,बीड़ी बण्डल सिंगरेट पैकेट, के साथ 945 रुपए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ओर टॉमी को बरामद किया। फिलहाल पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी के फुकेट आधार पर अभी भी दो आरोपी फरार है।