झालाना लेपर्ड सफारी में कम हुए पर्यटक

Patrika 2020-07-19

Views 77

कोरोना के बाद मौसम ने कम की पर्यटकों की संख्या



१० की जगह अब जा रही ६ जिप्सियां

मानसून की लुकाछुपी का असर आम जनजीवन के साथ पर्यटन पर भी पड़ा है। सैलानियों से गुलजार रहने वाले झालाना लेपर्ड सफारी में पिछले कुछ समय से सैलानियों की संख्या में कमी आई है। जहां यहां पहले सुबह शाम सभी १० जिप्सियां सैलानियों से भरी होती थी वहां अब शाम को ६ जिप्सियां ही सैलानियों को लेपर्ड का दीदार करवाने के लिए ले जा रही है। सैलानियों की संख्या कम होने का असर सफारी से प्राप्त होने वाली आय पर भी पड़ा है।

अनलॉक वन के बाद शुरू हुई सफारी

गौरतलब है कि कोविड १९ के कारण सरकार ने प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को बंद करने के निर्देश दिए थे, साथ ही कि वन्यजीव अभयारण्यों को भी बंद कर दिया गया था। रणथंभौर, सरिस्का , कुंभलगढ़ सहित झालाना लेपर्ड सफारी को भी १८ मार्च से बंद कर दिया गया। लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसे फिर से सैलानियों के लिए खोला गया। डीसीएफ जनेश्वर चौधरी बताते हैं कि लंबे अंतराल के बाद जब इसे फिर से खोला गया तो पहले दिन तो सैलानियों की संख्या काफी कम रही, लेकिन कुछ ही दिन बाद सैलानी यहां आने लगे। पहाड़ी के पास बने इस वन्य क्षेत्र वन्यजीवों को पास से देखने की चाह के साथ ही खुले एरिया और ताजी हवा के लिए भी सैलानियों ने यहां का रुख किया और कुछ ही दिनों में सुबह शाम दोनों ही समय १० जिप्सियों में सैलानियों को सफारी के लिए ले जाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS