शामली के कांधला कस्बे के मौहल्ला खैल खालापार में घर के बाहर से तेज बाइक चलाने का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों और से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने मैडिकल परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार की देर रात कस्बे के मौहल्ला खैल खालापार में दो पक्षों में घर के बाहर से तेज बाइक चलाने को लेकर साजिद पक्ष व सलमान पक्ष में मारपीट हो गई। आरोप है कि मारपीट में दोनों ओर से जमकर लात घुसे डंडे चले जिसमें दोनों ओर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। घायलों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।