Flood special: असम में बाढ़ से भारी तबाही, 28 लाख लोग प्रभावित और 107 ने गंवाई जान

NewsNation 2020-07-21

Views 36

असम में 81 लोगों की मौत बाढ़ संबंधी घटनाओं और 26 लोगों की मौत भूस्खलनों के कारण हुई. असम के 33 जिलों में से 26 जिलों में 27 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और कई स्थानों पर मकान, फसलें, सड़क एवं पुल तबाह हो गए. असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,981 मामले सामने आ चुके है. इनमें से केवल गुवाहाटी शहर में 10,503 मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के कारण 53 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड के क्षतिग्रस्त बागजान गैस कुएं से पिछले 54 दिन से अनियंत्रित तरीके से गैस रिसाव हो रहा है. इसमें 9 जून को आग लग गई थी.
#Assam #Flood #Heavyrainfall 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS