विकास दुबे का खेल खत्म होने के बाद यूपी पुलिस उसके गुर्गे को ठिकाने लगाने की कोशिश में है. कई को तो यूपी पुलिस ने मार गिराया, वहीं कई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. विकास दुबे का फायनेंसर जय वाजपेयी की गिरफ्तारी के बाद उसके कई साथी जांच के दायरे में आ गए हैं. इसमें दो भाजपा नेता, एक कारोबारी और एक कलाकार भी शामिल है. पुलिस और एसटीएफ सीडीआर खंगालने के साथ ही अन्य तरीकों से कनेक्शन तलाश रही है.
#Vikasdubeyencounter #jaivajpayee #Uppolice