The political struggle continues in Rajasthan. If the war of words is intense outside, the trial is going on in the High Court and the Supreme Court. Chief Minister Ashok Gehlot has written a letter to Prime Minister Narendra Modi amidst a fierce battle over power in Rajasthan. In the letter, he has accused of conspiring to topple his government. In the letter, he has accused of destabilizing elected governments through horse trading.
राजस्थान में सियासी संग्राम जारी है. बाहर जुबानी जंग तेज है तो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. राजस्थान में सत्ता को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने अपनी सरकार को गिराने की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है. पत्र में उन्होंने निर्वाचित सरकारों को खरीद-फरोख्त के माध्यम से अस्थिर करने का आरोप लगाया है.
#RajasthanPoliticalCrisis #AshokGehlot #oneindiahindi