Marnus Labuschagne picks Steve Smith over Kohli as Best Test Batsman in the World | वनइंडिया हिंदी

Views 382

In the longest format, Smith and Kohli have been hogging the top two in ICC rankings for a while now. Labuschagne feels Smith ability to bat consistently in different conditions sets him apart. "I think Steve (Smith) in Test cricket has just shown in any condition, he can find away. I think that's what you know really makes him the best, number one Test player in the world," Labuschagne was quoted as saying by India Today.

स्टीव स्मिथ, दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज, मुहर लगा दी गयी है. भले ही स्टीव स्मिथ रैंकिंग में से नीचे गिर भी जाए. पर फैंस हमेशा से मानते आए हैं कि मौजूदा समय में असल में अगर कोई टेस्ट बल्लेबाज है, और नंबर वन है तो वो स्टीव स्मिथ है. और इस सच्चाई से मुंह नहीं फेरा जा सकता है. लाबुशेन ने माना कि विराट कोहली सीमित ओवरों में नंबर 1 हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का कोई सानी नहीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मार्नस लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ को बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज बताया. उन्होंने कहा कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में हर परिस्थिति में रन बनाने का रास्ता निकाल लेते हैं. यही बात उन्हें नंबर 1 टेस्ट खिलाड़ी बनाती है.

#MarnusLabuschagne #SteveSmith #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS