इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सड़क पर फेरी लगाने वालों पर कार्रवाई से कई लोगों ने नाराजगी जताई है। ताजा मामला इंदौर शहर के पिपलियहाना चौराहे का है। यहां नगर निगम कर्मियों ने एक 14 साल के बच्चे का अंडे का ठेला पलट दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इंदौर कोरोना वायरस से काफी प्रभावित है। जिसके चलते शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 'लेफ्ट राइट' व्यवस्था शुरू की गई है। जिसके तहत एक दिन सड़क के दाईं ओर की दुकान खुलेंगी और दूसरे दिन बाईं ओर की दुकानें खुलेंगी।