स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान: राजभवन का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bulletin 2020-07-27

Views 79

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस देशभर के राजभवन के सामने प्रदर्शन कर स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान चला रही है। अभियान के तहत सोमवार को लखनऊ में राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि भाजपा जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराकर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस लोकतंत्र बचाने के लिए देश भर में अभियान चला रही है। वहीं स्पीकर सीपी जोशी ने राजस्थान उच्च न्यायालय के जिस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था, उस याचिका को सोमवार को वापस ले लिया है। वहीं राज्यपाल ने सरकार से विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर दिए गहलोत सरकार के प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण मांगा है। दूसरी ओर राजस्थान उच्च न्यायालय में भाजपा के विधायक की याचिका पर सुनवाई होनी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS