आगरा थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारौली सिकरवार में न्यायालय के मामले में ससुराल वालों से समझौता करने गए पति ने पत्नी को कार से कुचलने का किया प्रयास। फायरिंग करने की भी सूचना, ग्रामीणों ने पति और उसके एक साथी को दबोचा। पकड़े गए लोगो ऐसे पुलिस ने दो जिन्दा कारतूस बरामद किये, 17मार्च को साली को भगाकर ले गया था आरोपी जीजा खेतपाल, जिसका न्यायालय में चल रहा था मामला। परिजनों के द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस करेगी कार्यवाही।