The corona virus is increasing in havoc in Madhya Pradesh. Now ministers and leaders are coming in its favor. After Chief Minister Shivraj Singh Chauhan and his ministers are Corona positive, it is now reported that Congress MLA and former minister PC Sharma has also been found to be Corona positive. His corona report came positive late on Friday evening. PC Sharma has been admitted to Viva Hospital after reports came positive
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. अब इसकी जद में मंत्री और नेता भी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान औऱ उनके मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब खबर है कि कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार देर शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसी शर्मा को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है
#Coronavirus #MadhyaPradeh #PCSharma