राजस्थान में पिछले कुछ समय से चल रही सियासी हलचल अब थमती नज़र आ रही है। कांग्रेस पार्टी जो दो खेमों में बंट गई थी, अब फिर एक होने को है। एक तरफ सचिन पायलट की आपात लैंडिंग हो रही है तो वही दूसरी तरफ अशोक गेहलोत भी अपनी सीएम की कुर्सी बचने में सफल नज़र आ रहे है। क्या यह सब आने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से तो नहीं? इस पूरे मसले पर देखिए व्यंग से भरी बुलेटिन की यह स्पेशल रिपोर्ट।