Former Pakistan skipper and cricket legend Javed Miandad made some explosive statements against the country’s Prime Minister Imran Khan. “I was your captain, you weren’t my captain. I’ll come to politics and then I’ll talk to you. I was the one who led you all the time, but you act like God now. It is almost like you’re the only intelligent person in this country as if no one has gone to Oxford or Cambridge or any other university in Pakistan. Think about the people,” said Miandad
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियाँदाद ने अपने ही पुराने साथी खिलाड़ी इमरान खान पर निशाना साधा है. इमरान खान इस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और एक नागरिक के हक़ से जावेद मियाँदाद ने इमरान खान की आलोचना की है और कहा है कि खुद को खुदा मत समझिये. मियांदाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर इमरान के कई फैसलों से नाराज हैं. मियांदाद ने देश के प्रधानमंत्री पर घरेलू क्रिकेटर्स को बेरोजगार करने, पीसीबी में गलत लोगों को नियुक्त करने के अलावा मनमर्जी करने का आरोप लगाया है.
#JavedMiandad #ImranKhan #Pakistan