कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय बाजार में भी कोरोना की सबसे सस्ती दवा लॉन्च हो गई है। हैदराबाद की जेनरिक फार्मा कंपनी MSN ग्रुप ने कोरोना की अब तक की सबसे सस्ती दवा लॉन्च कर दी है। कंपनी ने फेविलो नाम की दवा लॉन्च की है, जिसमें फेविपिराविर ड्रग का डोज है। आपको बता दें, कंपनी ने 200 एमजी फेविपिराविर की एक दवा की कीमत 33 रुपये रखी है।
#CoronaVaccine #Favipiravir #MSNGroup