With the knock of assembly elections in Bihar, the process of changing the party has started. This episode, Shyam Rajak joined RJD. RJD leader Tejashwi Yadav gave the membership of the party to Shyam Rajak. After joining RJD, Shyam Rajak lashed out at Nitish Kumar. On the other hand, Tejashwi Yadav targeted Chief Minister Nitish Kumar.
बिहार में विधानसभा चुनावों की दस्तक के साथ ही पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो चला है. इसी कड़ी श्याम रजक ने RJD का दामन थाम लिया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई. RJD में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने जमकर नीतीश कुमार बरसे. दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
#ShyamRajak #TejashwiYadav #oneindiahindi