उतरांव थाना क्षेत्र में एक हाथी का आगमन हुआ है हाथी के महावत के अनुसार वो पागल हो गया है। पूरे गांव में आतंक मचा दिया है। वहीं सबसे पहले एक युवक को अपना निशाना बना कर उसे मौत के घाट उतार दिया तो दूसरी तरफ गांव में लगे बिजली के खंभे को एक एक कर उखाड़ डाला व गांव में खड़ी एक बाइक को इस प्रकार से अपने सूंड़ में लपेटकर पटक रहा था मानो कोई छोटा सा खिलौना हो। इसी प्रकार से गांव में हाथी का लगातार आतंक रहा, फिलहाल अभी तक हाथी पर काबू नहीं पाया गया है। हाथी को मनाने के लिए महावत लगातार प्रयास में लगा हुआ है पर कोई सफलता हासिल नहीं हुई। हाथी को काबू में लाने के लिए पुलिस प्रशासन, वन विभाग के अधिकारी व अन्य अधिकारी लगे हुए हैं परंतु हाथी मानने को तैयार नहीं है।