कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा प्रदेश में 28 लाख पंजीकृत शिक्षित युवा बेरोज़गार हैं और लगभग १ करोड़ बगैर पंजीकृत। बेरोज़गार 15 साल बीजेपी के शासन में लगातार बेरोज़गारी बड़ी और अब नए रोज़गार देने की बजाय झूठी घोषणा CM द्वारा की गई है। यह सिर्फ एक चुनावी स्टंट है और बीजेपी फिर से प्रदेश के युवाओं को ठगने का काम कर रही है।