सीवान। बिहार के सीवान जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला से गैंगरेप कर रहे सात लोगों का वीडियो वायरल हो गया है। घटना का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि पीड़ित महिला की तरफ से अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। जबकि गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां 8 लोगों ने शराब के नशे में महिला के साथ गैंगरेप किया था फिर घटना का वीडियो वायरल कर दिया था।