जनपद इटावा के थाना इकदिल के अंतर्गत आने वाला ग्राम जगमोहनपुर निवासी देशराज पुत्र नेत्रपाल का 11 मई 2020 को ग्राम अम्बरपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी में महिंद्रा पिकअप से टक्कर होजाने से पेर में फेक्चर हो गया, जिसका ऑपरेशन हुआ। बाद मे डॉक्टर की लापरवाही से देशराज के पैर में सेप्टिक बन गया।