मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर आकर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान सीएम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित बायो मैथिनाइजेशन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। सीएम के संभावित दौरे के मद्देनजर संभाग आयुक्त पवन शर्मा,कलेक्टर मनीष सिंह,निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल और डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस मौके पर आयोजन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इन दो कार्यक्रमों के अलावा सीएम समाजसेवी संगठनों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भी शिरकत करेंगे।