Kunal Khemu Soha Ali Khan का घर किसी आलीशान महल से कम नहीं | Kunal Soha House Tour | Boldsky

Boldsky 2020-08-29

Views 10

We will show you a glimpse of the house of Soha Ali Khan, daughter and actress of Pataudi family. Soha lives with her husband Kunal Khemu and daughter Inaya Naumi on the 9th floor of the beautiful villa apartment on Licking Road. For information, let us tell that this house was given to Pataudi girl by her mother Sharmila Tagore as a gift on marriage. Soha had mentioned this in an interview to a well-known website. Watch the video and get the inside look of Soha Ali Khan and Kunal Khemu House.

पटौदी खानदान की बेटी व एक्ट्रेस सोहा अली खान के घर की एक झलक दिखाएंगे। सोहा अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी के साथ लिकिंग रोड स्थित सुंदर विला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर रहती है। जानकारी के लिए बता दें कि पटौदी गर्ल को यह घर उनकी मां शर्मीला टैगोर ने शादी पर गिफ्ट में दिया था। एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सोहा ने इस बात का जिक्र किया था। इस घर का इंटीरियर इंटीरियर आर्किटेक्ट दर्शानी शाह(Darshini Shah) ने तैयार किया था। सोहा और कुणाल चाहते थे कि उनका घर सिंपल सोबर हो। सोहा के घर में कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है। घर का लिविंग रूम काफी बड़ा है। कुणाल खेमू का 30वां जन्मदिन इसी रूम में सेलिब्रेट किया गया था। किसी फैमिली फंक्शन के लिए लिविंग रूम परफेक्ट है। लिविंग रूम में सोहा और कुणाल की बेटी इनाया के लिए खेलने का प्रंबंध भी किया गया है।

#SohaAliKhanKunalKhemuInsideHouseLook

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS