सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सीबीआई (CBI) मामले की जांच कर रही है और अब सुशांत के इतिहास को खंगाला जा रहा है जिसमें से ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं जो अब तक नहीं आई थी। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnathu) से बॉलीवुड (Bollywood) में अपना सफर शुरू किया था।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत की नजदीकियों की खबरें आने लगी थीं, लेकिन इनको गंभीरता से इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि आमतौर पर फिल्म को प्रचार-प्रसार दिलवाने के लिए इस तरह की बातें फैलाई जाती हैं। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि सुशांत के प्रति सारा काफी गंभीर थी, लेकिन माता-पिता की सख्ती के कारण यह मामला आगे नहीं बढ़ पाया।
अब खबर आई है कि सुशांत और सारा छुट्टियां मनाने बैंकॉक (Bangkok Trip) भी गए थे। इस दौरान उनके साथ कुछ दोस्त भी थे। सुशांत इस ट्रिप में सात दोस्तों को ले गए थे, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान, सिद्धार्थ गुप्ता, कुशल जवेरी, अब्बास, मुश्ताक और साबिर अहमद शामिल थे। मुश्ताक और साबिर, सुशांत के स्टॉफ से थे।