जिला प्रशासन ने बाढ़ इलाकों का किया निरीक्षण
#lockdown #coronavirus #badh #prasasan #ilake
कानपुर देहात-जिले के दक्षिणी छोर से गुजरी यमुना और सेंगुर नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ना शुरू हो चुका है। लगभग 3 मीटर पानी सड़क से ऊपर बह रहा है। बाढ़ से आढन पथार गांव का संपर्क मार्ग टूट गया है। गांव के एक तरफ से दूसरे तरफ जाने के लिए लोग नांव का सहारा ले रहे हैं। जिला प्रशासन मुस्तैदी से नदियों के जलस्तर पर पैनी नजर बनाए हुए है। बाढ़ की स्थितियों को देखते हुए कानपुर देहात के एडीएम वित्त एवं राजस्व सहित तहसीलदार ने बाढ़ क्षेत्र के गाँवों का नांव में बैठकर निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर अफसरों ने उनसे हालचाल लिए और बाढ़ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। लोगो को आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिये फ़िलहाल 2 नांवो को लगा दिया है। इससे अब ग्रामीण उन्हीं नांव के सहारे निकल रहे हैं।