Preparations have started for the assembly elections to be held in Bihar ... All the parties are busy in the preparations. Advertisement in newspapers has also been removed by the Lok Janshakti Party. It is written in the advertisement, 'They are fighting to rule us, we are fighting to rule Bihar'. It is believed that in this advertisement, Nitish Kumar Tanz has been tightened in gestures. Let me tell you that this advertisement has been given in all Hindi and English newspapers of Bihar. Along with this, Lok Janshakti Party has given its advertisement in important newspapers of Delhi and Mumbai.
बिहार में होने वाले विधानसभा चुना की तैयारी शुरु हो गई है..सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से अखबारों में विज्ञापन भी निकाला गया है. विज्ञापन में लिखा गया है 'वो लड़ रहे हैं हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं बिहार पर नाज करने के लिए'. माना जा रहा है कि इस विज्ञापन में इशारों-इशारों में नीतीश कुमार तंज कसा गया है. आपको बता दें कि ये विज्ञापन बिहार के सभी हिंदी और अंग्रेजी अख़बारों में दिया गया है. साथ में दिल्ली और मुंबई के महत्वपूर्ण अख़बार में लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना विज्ञापन दिया है
#BiharElection2020 #NitishKumar