अवैध असलहा फैक्ट्री बरामद़, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

dvnews 24 2020-09-05

Views 20

गोंडा से आवेश अंसारी की रिर्पोट

अवैध असलहा फैक्ट्री बरामद़, 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
04 अदद निर्मित, 06 अदद नाल एंव कारतूस सहित भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

01. 03 अदद तमंचा 12 बोर
02. 01 अदद तमंचा 315 बोर
03. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
04. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
05. 04 अदद खोखा कारतूस 12 बोर।
06 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
07. 06 अदद नाल।
08. शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

जनपद गोण्डा में अवैध शस्त्र की तस्करी व उनके बनाने। में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक गोण्डा राज करन नय्यर ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने सुरागरसी पतारसी कर अवैध असलहो के बनाने व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्त के सम्बंध में अहम जानकारियां हासिल कर गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि असलहा तस्करी व बनाने मे संलिप्त अली अहमद पुत्र बेचन नि०चहलवा मौजा नरायनपुर कला थाना कटरा भारी मा़त्रा में अवैध शस्त्र बनाने का कार्य पतहलिया बाबा स्थान के पास बाग में कर रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार मय पुलिस बल ने दबिश देकर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी दिनो से अवैध शस्त्र फैक्टरी लगा रखी है और वहीं से असलहो का बना कर बिक्री करता है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कटराबाजार पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS